स्पेनिश लीग ला लीगा में फर्स्ट डिवीजन क्लब्स ने अपने सैलरी कैप में कुल 600 मिलियन यूरो (करीब 52.75 अरब रुपए) की कटौती की है। क्लब ने ये फैसला कोरोना के चलते हो रहे नुकसान की वजह से लिया है। सबसे ज्यादा नुकसान बार्सिलोना और वेलेंसिया को सहना पड़ा है। वहीं, रियल मैड्रिड के पास इस सीजन का सबसे बड़ा बजट होगा।
कोरोना की वजह से स्टेडियम नहीं पहुंचे दर्शक, हुआ घाटा
इससे पहले ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा था कि कोविड-19 में फैन के स्टेडियम में नहीं आने की वजह से काफी घाटा सहना पड़ रहा है। इसलिए स्पेनिश टीमों को अपने स्पोर्टिंग स्टाफ बजट से कुल 500 मिलियन यूरो (करीब 44 अरब रुपए) की कटौती करनी होगी।