‘बिग बॉस 9’ के बाद चर्चा में आईं मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपनी फिल्म ‘कोका कोला’ के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब वे अपनी वैनिटी वैन में ड्रेस बदल रही थीं, तब धारीवाल ने अंदर आकर उनके साथ बदतमीजी की थी। 32 साल की मंदाना के मुताबिक, घटना दिवाली से एक दिन पहले 13 नवंबर की है।
’13 नवंबर की घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया’
मंदाना ने एक बातचीत में कहा, “मैं सदमे में हूं कि मेरे साथ क्या हुआ? हमें ‘कोका कोला’ पर काम करते हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मैं यह जानते हुए भी उनके साथ काम कर रही थी कि उनकी टीम पेशेवर नहीं है। मुझे शुरुआत से ही परेशानी हो रही थी।
महेंद्र धारीवाल की सोच पुरानी और पुरुषवादी है। सेट पर एक इंसान के ईगो पर काम करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन 13 नवंबर की घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया।”