अरबपतियों में घटा अडानी-अंबानी का रुतबा, दौलत गंवाने में दोनों टॉप-3 में

अरबपतियों में घटा अडानी-अंबानी का रुतबा, दौलत गंवाने में दोनों टॉप-3 में

इस साल रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। इस साल दौलत गंवाने वाले अरबपतियों की लिस्ट में लैरी एलिसन के बाद मुकेश अंबानी और गौतम अडानी हैं। अडानी ने इस साल अब तक 14.5 अरब डॉलर गंवाए हैं। इनमें से 7.88 अरब डॉलर तो उन्होंने शुक्रवार को ही गंवा दिए।वहीं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की 26 जनवरी की ताजा सूची में अडानी के सिर से एशिया के दूसरे सबसे रईस का ताज भी छिन गया है। अब इस पोजीशन पर चीन के कारोबारी झोंग शानशान आ गए हैं। वहीं अंबानी को इस साल 15.1 अरब डॉलर का झटका लगा है और उनपर दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अंबानी 92.6 अरब डॉलर के साथ दुनिया 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अडानी के नेटवर्थ में गिरावट की वजह

दरअसल अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को 13% तक टूट गए। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (SEC) के कथित धोखाधड़ी और 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रिश्वत मामले में गौतम अडानी और सागर अडानी को समन जारी करने के लिए अदालत से मंजूरी मांगने की खबरों के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट आई। हालांकि अडानी ग्रुप ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि अमेरिकी अभियोजकों के आरोप निराधार हैं और ग्रुप सभी कानूनों का अनुपालन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *