IPO अभी से दिखा रहा है 11 रुपये का फायदा, 28 जनवरी से होगा ओपन

IPO अभी से दिखा रहा है 11 रुपये का फायदा, 28 जनवरी से होगा ओपन

इस हफ्ते जिन कंपनियों के आईपीओ पर निवेशकों की निगाह रहेगी उसमें से एक Msafe Equipments IPO भी है। कंपनी का आईपीओ 28 जनवरी से 30 जनवरी तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में इस समय यह इकलौता आईपीओ है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

कितनी है कीमत?

Msafe Equipments IPO का प्राइस बैंड 116 रुपये से 123 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट पर एक साथ दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से मिनिमम इंवेस्टमेंट 246000 रुपये का करना होगा।

अडानी ग्रुप अब बनाएगा जहाज, 27 जनवरी को साइन होगा MoU : रिपोर्ट

क्या है साइज आईपीओ का?

Msafe Equipments IPO का साइज 66.42 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 44 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए 10 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

कितना है जीएमपी?

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 11 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि 8.94 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन को दर्शाता है। आईपीओ का सबसे अधिक जीएमपी 11 रुपये और सबसे कम जीएमपी 7 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।Seren Capital Pvt को कंपनी ने आईपीओ के लिए लीड मैनेजर नियुक्य किया है। और Maashitla Securities Pvt.Ltd को रजिस्ट्रार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *