भारत में आज, 26 जनवरी 2026 को, 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। यह एक राष्ट्रीय अवकाश है। देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में आज कारोबार नहीं होगा। करेंसी बाजार और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी आज ट्रेडिंग बंद रहेगी।
कब खुलेंगे बाजार?
सभी बाजार कल, मंगलवार 27 जनवरी 2026 को फिर से खुल जाएंगे और सामान्य कारोबार शुरू हो जाएगा।
कमोडिटी बाजार की स्थिति
देश की सबसे बड़ी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) भी आज पूरे दिन बंद रहेगी। सोना, चांदी सहित सभी कमोडिटी फ्यूचर्स में कारोबार भी कल से ही फिर से शुरू होगा।
2026 में शेयर बाजार की छुट्टियां
वर्ष 2026 में कुल 16 दिन ट्रेडिंग अवकाश रहेगा। आज की छुट्टी के बाद अगली छुट्टी 3 मार्च, मंगलवार को होली के मौके पर होगी। मार्च में तीन, अप्रैल और मई में दो-दो, जून और सितंबर में एक-एक, अक्टूबर और नवंबर में दो-दो और दिसंबर में एक दिन बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा चार छुट्टियां सप्ताहांत (शनिवार-रविवार) में पड़ेंगी।
आज बैंक भी बंद
गणतंत्र दिवस के मौके पर आज देश भर के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सार्वजनिक और निजी बैंक बंद हैं। यह कई राज्यों में लंबे वीकेंड (शुक्रवार से सोमवार) का हिस्सा है, क्योंकि 23 जनवरी को कुछ राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टी थी, 24 जनवरी को चौथा शनिवार था और 25 जनवरी को रविवार था।