वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा को चेतावनी दी है कि अगर उसने चीन के साथ व्यापार समझौता बढ़ाया, तो अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा। वहीं इसके जवाब में कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने भी पलटवार किया और अपने देशवासियों से कनाडा में ही बने सामान खरीदने और स्थानीय उद्योगों को मजबूत करने की अपील की है।
ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब कनाडा के पीएम मार्क कार्नी हाल ही में चीन गए थे। इस दौरे में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाए गए टैक्स को कम करने का फैसला किया। बदले में चीन ने कनाडा के कृषि उत्पादों पर लगाए गए टैक्स घटाने पर सहमति जताई। इस समझौते के बाद ट्रंप और ज्यादा भड़क गए। उन्होंने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर कनाडा चीन के सामान को अमेरिका भेजने का रास्ता बनता है, तो अमेरिका इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा।
ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कनाडा ने चीन के साथ सौदा किया, तो चीन धीरे-धीरे कनाडा के कारोबार, समाज और जीवनशैली को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसा होते ही अमेरिका कनाडा के सभी उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा