वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयानों से वैश्विक रक्षा जगत में खलबली मचा दी है। ट्रंप ने अमेरिका के एक ऐसे गुप्त और अदृश्य हथियार का खुलासा किया है, जिसका इस्तेमाल हाल ही में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के गुप्त मिशन में किया गया था। इस हथियार का नाम डिस्कॉम्बोबुलेटर बताया गया है। ट्रंप के अनुसार, यह कोई पारंपरिक मिसाइल या बम नहीं है, बल्कि एक ऐसा घातक अस्त्र है जो बिना किसी शोर-शराबे या रोशनी के दुश्मन को पूरी तरह से लकवाग्रस्त कर देता है।
डिस्कॉम्बोबुलेटर तकनीकी रूप से एक पल्स्ड एनर्जी वेपन है। यह हथियार बारूद की जगह अत्यधिक शक्तिशाली ऊर्जा तरंगें छोड़ता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला में इस हथियार के प्रभाव से वहां तैनात रूस और चीन के उन्नत सैन्य उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया था। जब अमेरिकी कमांडो मादुरो को पकड़ने के लिए आगे बढ़ रहे थे, तब वेनेजुएला की सेना के रडार, रेडियो और डिफेंस सिस्टम पूरी तरह जाम हो गए थे। वहां के सैनिक अपने रॉकेट दागने के लिए बटन दबाते रह गए, लेकिन तकनीकी ब्लैकआउट की वजह से पूरा सिस्टम ठप पड़ा रहा।