कराकस। वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और उसके बाद हुए अचानक सत्ता परिवर्तन को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भूचाल ला दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लीक हुई रिकॉर्डिंग में सुनाई देने वाली आवाज वेनेजुएला की वर्तमान कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज की बताई जा रही है। लगभग छह मिनट की इस बातचीत में वह उस खौफनाक मंजर का जिक्र कर रही हैं जब मादुरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अमेरिकी बलों ने उन्हें और कैबिनेट के अन्य शीर्ष मंत्रियों को केवल 15 मिनट का समय दिया था।
3 जनवरी की उस भयावह रात, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर मादुरो को उनके देश से उठाकर अमेरिका ले जाया गया, उस वक्त सत्ता के गलियारों में क्या खेल चल रहा था, इसकी परतें अब एक लीक ऑडियो के जरिए खुल रही हैं। यह ऑडियो गवाही दे रहा है कि उस रात वेनेजुएला की कमान डगमगा गई थी और शीर्ष नेताओं को मौत का डर दिखाकर फैसले लेने पर मजबूर किया गया था।