भाई अक्षत की शादी के बाद कंगना रनोट काम पर लौट गई हैं। गुरुवार सुबह वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए मनाली से हैदराबाद रवाना हुईं। 33 साल की कंगना ने यह जानकारी ट्विटर पर दी। एक्ट्रेस ने जो मैसेज लिखा है, उसमें उनकी भावुकता झलक रही है।
कंगना ने अपनी रवानगी की फोटो साझा कर इमोशनल होते हुए लिखा है, “बाय कहना कभी आसान नहीं होता। लेकिन मैंने अपने पहाड़ों को बाय कह दिया। थलाइवी के लास्ट शेड्यूल के लिए हैदराबाद जा रही हूं। फिर कुछ और कमिटमेंट पूरे करूंगी। मनाली की वापसी जल्दी नहीं हो सकती। लेकिन परीक्षा की घड़ी में आश्रय देने के लिए हिमालय का शुक्रिया।”