शेफाली वर्मा के साथ बीते 2 महीनों में जो कुछ भी हुआ है, उसे किस्मत का खेल ही कहा जा सकता है | किस्मत से उन्हें वो मौका मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी और फिर आगे शेफाली ने जिस तरह से उस मौके को भुनाया उसी का परिणाम है कि अब ICC ने भी उनका लोहा माना है. शेफाली वर्मा को नवंबर के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है |
शेफाली को बीच WC में मिला मौका, फाइनल में खेली धमाकेदार पारी
शेफाली वर्मा का सेलेक्शन महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ था| लेकिन, सेमीफाइनल से ठीक पहले भारतीय ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गईं और शेफाली के लिए टीम इंडिया में आने का दरवाजा खुल गया | शेफाली ने बीच वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जॉइन किया. सेमीफाइनल में तो उनका बल्ला नहीं चला लेकिन फाइनल में 78 गेंदों पर खेली उनकी 87 रन की पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई |
फाइनल में बल्ला ही नहीं बोला, गेंद से भी उड़ाया था गर्दा
वर्ल्ड कप फाइनल में 87 रन की पारी के दौरान शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी. शेफाली का योगदान फाइनल में सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं रहा था बल्कि उसके अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल किए थे | शेफाली वर्मा ने फाइनल में 7 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे, जिसमें एक मारिजेन केप का विकेट भी शामिल रहा था |
फाइनल के प्रदर्शन पर शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा ने फाइनल में कमाल के प्रदर्शन के बाद कहा था कि ये उनका पहला वर्ल्ड कप था, जो उम्मीद के मुताबिक अच्छा रहा. उन्होंने जैसा सोचा था, सब कुछ वैसा ही रहा | उन्हें खुशी है कि उनका योगदान टीम को फाइनल में जीत दिलाने के काम आया. वो उस पल का गवाह बनीं, जब टीम ने घरेलू फैंस के सामने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता |