तेल अवीव। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बोंडी बीच पर हुई फायरिंग मामले में मौत का आंकड़ा 16 हो गया है। घटना के चश्मदीदों ने फायरिंग का खौफनाक मंजर बयां किया। इस सबके बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज पर निशाना साधा है। नेतन्याहू ने इस फायरिंग को भड़काने वाला बताया। नेतन्याहू ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के खिलाफ हो रही साजिशों को लेकर उन्होंने चार महीने पहले पीएम अल्बनीज को एक खत लिखा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को चेतावनी देते हुए लिखा, लगभग 4 महीने पहले 17 अगस्त को मैंने पीएम अल्बनीज को एक चिट्ठी भेजी थी, जिसमें मैंने उन्हें आगाह किया था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीति यहूदी-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। फिलिस्तीनी देश के लिए आपकी मांग यहूदी विरोधी आग में घी डालने का काम करती है। यह ऐसे लोगों को हिम्मत देती है जो ऑस्ट्रेलियाई यहूदियों को धमकाते हैं और यहूदियों से नफरत को बढ़ावा देती है जो अब आपकी सड़कों पर घूम रही है।