सांसों पर पहरा! धुंध की सफेद चादर में लिपटी दिल्ली, घर से निकलने से पहले देख लें प्रदूषण का ये जानलेवा स्तर

सांसों पर पहरा! धुंध की सफेद चादर में लिपटी दिल्ली, घर से निकलने से पहले देख लें प्रदूषण का ये जानलेवा स्तर

Delhi AQI Today: दिल्ली वाले ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं. प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. पिछले कई दिनों से प्रदूषण में कमी दर्ज की गई थी तो ऐसा लगा कि अब राहत की उम्मीद है लेकिन एक बार फिर पिछले 5 दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार हो गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को भी दिल्ली में हवा की क्वालिटी काफी खराब रही. आज मंगलवार को भी एक्यूआई ज्यादातर इलाकों का 400 पार रहने की संभावना है.

तापमान की बात करें तो आज दिल्ली-एनसीआर में 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन की शुरुआत काफी ठंड के साथ हुई. IMD के मुताबिक, कोहरा और ठंड का असर जारी रहेगा. वहीं प्रदूषण का स्तर बेहद ऊंचा रहने वाला है. अभी फिलहाल, कुछ दिनों तक इससे राहत मिलने की उम्मीद कम है.

किस कैटेगरी में कितना AQI?
AQI को 6 कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें गंभीर (401-500), बहुत खराब (301-400), खराब (201-300), मध्यम प्रदूषित (101-200), संतोषजनक (51-100) और अच्छा (0-50) शामिल है. आप AQI के हिसाब से पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में किस कैटेगरी में AQI है. AQI 200 से ऊपर होने पर स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *