एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही में पैपराजी कल्चर पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि इसका एक अच्छा और एक बुरा पहलू दोनों हैं।
हाल ही में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में हुमा ने कहा, “मेरा पैपराजी से बहुत अच्छा रिश्ता है। मुझे लगता है, वे भी जरूरी हैं। सच कहूं तो हम खुद उन्हें बुलाते हैं, जब हमें अपनी फिल्म प्रमोट करनी होती है या अपनी पर्सनल लाइफ का कोई हिस्सा लोगों को दिखाना होता है।”
उन्होंने बताया कि जब किसी फिल्म का प्रमोशन करना होता है, तो स्टार्स खुद पैपराजी को प्रीमियर या किसी इवेंट में बुलाते हैं। हुमा ने कहा, “जब हम चाहते हैं कि हमें किसी जगह देखा जाए, तो हम उन्हें कॉल करते हैं। इसलिए सारा दोष उन्हीं पर नहीं डालना चाहिए।”
हुमा ने यह भी कहा, “कई बार जब मैं अच्छी नहीं लग रही होती, तो मैं उन्हें कहती हूं कि मेरी फोटो पोस्ट न करें और वे आमतौर पर मान भी लेते हैं।”