नई दिल्ली: हर दिन सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं. रविवार 14 दिसंबर 2025 को भी यही प्रक्रिया अपनाई गई और ताजा रेट सार्वजनिक किए गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार, टैक्स और स्थानीय वैट के आधार पर अलग-अलग शहरों में ईंधन की कीमतें तय होती हैं. इसी वजह से हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग नजर आते हैं.
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 103.54 रुपये और डीजल 90.03 रुपये पर स्थिर है. कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.