नई दिल्ली: भारत में आज सोने और चांदी की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला. निवेशकों और आम खरीदारों के लिए यह जानकारी बेहद अहम मानी जा रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत आज ₹13,391 प्रति ग्राम दर्ज की गई है. वहीं 22 कैरेट सोना ₹12,275 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹10,043 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
विशेषज्ञों के अनुसार सोना लंबे समय से महंगाई के खिलाफ एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता रहा है. यही वजह है कि अनिश्चित आर्थिक हालात में निवेशक एक बार फिर सोने की ओर रुख कर रहे हैं. देश के अलग अलग शहरों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला है.