धुरंधर’ ने 8 दिनों में भौकाल काट दिया है. अबतक फिल्म दुनियाभर से 300 करोड़ का कारोबार कर चुकी है. जबकि, दूसरे वीकेंड से पहले ही फिल्म ने आठवें दिन 32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है| फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. रहमान डकैत बनकर उनका जो अंदाज दिखा, वो स्टाइल सबको पसंद आ रहा है. यूं तो अक्षय खन्ना का अगली फिल्म से पत्ता कट गया है. क्योंकि इस फिल्म में उनके किरदार को मार दिया गया. पर अक्षय खन्ना के पास पहले ही कई बड़ी फिल्में हैं. इसी बीच एक नई फिल्म में एंट्री की खबरें आ रही हैं |
हाल ही में अक्षय कुमार की एक बड़ी फिल्म का ऐलान हुआ था. जिसका नाम है- ‘भागम भाग 2’. फिल्म का पहला पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था |अब पिक्चर के सीक्वल में उनके साथ मीनाक्षी चौधरी की भी एंट्री करवाई गई है | अब एक न्यूज रिपोर्ट पर खबर छपी | जिससे पता लगा कि अक्षय कुमार की फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हो गई है. ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद यह खबर फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. क्योंकि, दोनों ही अक्षय पहले भी साथ में काम कर चुके हैं |
अक्षय खन्ना को मिल गई नई फिल्म