रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक और ऐतिहासिक निचले स्तर 90.41 पर बंद हुआ, जो दूसरा रिकॉर्ड निचला स्तर है. शुरुआती कारोबार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.55 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई थी, जिसका मुख्य कारण अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में देरी है |
आंकड़ों पर बात करें तो भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.31 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान रुपया और कमजोर हुआ और 90.55 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया | दोपहर के सत्र में रुपए में मामूली सुधार देखने को मिला और 90.37 पर पहुंच गया. बाजार बंद होने तक रुपया 90.41 के नए ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद हुई |
ये हैं रुपए के तीन दुश्मन