भारतीय करेंसी में इन दिनों काफी दबाव देखने को मिल रहा है. रुपये में लगातार गिरावट देखी जा रही है | बीते शुक्रवार को भारतीय रुपये ने फिर एक बार रिकॉर्ड लो बनाया और 90.50 का भी आंकड़ा पार कर गया | भारतीय करेंसी की कमजोरी के बीच अफगानिस्तानी करेंसी की भी चर्चा शुरू हुई है. क्योंकि भारत के मुकाबले वहां की करेंसी मजबूत है. जी हां, शायद पहली बार सुनने में आपको यकीन न हुआ हो लेकिन अभी यही सच्चाई है. अफगानिस्तान की मुद्रा भारत से ज्यादा ताकतवर है. आइए जानते हैं कि वहां की करेंसी मजबूत क्यों है |
अफगानिस्तान की करेंसी अफ्गान अफ्गानी है जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये में अभी 1 रुपये 38 पैसे के बराबर है. यानी अगर आप अफगानिस्तान में आज के समय में 1 लाख रुपये कमाते हैं तो उस एक लाख रुपये की वैल्यू भारत आने पर 1 लाख 38 हजार रुपये हो जाएगी. मगर अफगानिस्तान की करेंसी तालिबानी शासन के रहते हुए मजबूत है या मजबूत दिख रही है. इसे स