पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. शहबाज शरीफ हाल ही में इंटरनेशनल फोरम फॉर पीस एंड ट्रस्ट में हिस्सा लेने तुर्कमेनिस्तान गए थे | इस मौके पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान भी मौजूद थे. लेकिन, तुर्कमेनिस्तान में पाक पीएम शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. शहबाज शरीफ ने पुतिन से मिलने के लिए 40 मिनट तक इंतजार किया. इसी के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अब सामने आया है कि दोस्त तुर्की की ही वजह से पाक पीएम को इतनी फजीहत का सामना करना पड़ा है |
पीएम शहबाज शरीफ उस हॉल में जाकर बैठ गए थे, जहां उन्हें पुतिन से मुलाकात करनी थी. आरटी इंडिया ने एक वीडियो भी रीलीज किया था जिसे बाद में हटा दिया गया, इस वीडियो में एक रूम में पाकिस्तानी और रूसी झंडा है. वहीं, कुर्सी पर अकेले बैठे पाक पीएम पुतिन का इंतजार कर रहे हैं | रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने पूरे 40 मिनट तक पुतिन का इंतजार किया. इसी के बाद अब सामने आ गया है कि आखिर क्यों शहबाज शरीफ को पुतिन का इंतजार करना पड़ा |
क्यों करना पड़ा इंतजार?