प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल निकाय चुनाव में तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी-एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है | साथ ही केरल में बीजेपी का नेतृत्व करने वाले नेताओं को हौसला बढ़ाया है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है |
उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा, तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी-एनडीए को जो जनादेश मिला है, वह केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक पल है. लोगों को यकीन है कि राज्य के विकास की आकांक्षाओं को सिर्फ हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है | हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास के लिए काम करेगी और लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बेहतर बनाएगी | पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश में भरे हुए हैं. तिरुवनंतपुरम में बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम मोदी के नाम पर ही सह चुनाव लड़ा गया है |