भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया | इस मुकाबले में टीम इंडिया को 51 रनों से करारी शिकस्त मिली. भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि पहले गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, फिर बल्लेबाजों की भी असफलता देखने को मिली. वहीं, टीम के धुरंधर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल से भारत को उम्मीद थी कि 200+ रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम अच्छा मुकाबला करेगी, लेकिन ठीक उल्टा देखने को मिला. पहले ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने हाथ खड़े किए, फिर आखिरी 5 विकेट महज 5 रन बनाकर सिर्फ 9 गेंदों में गवां दिए |