मलेशिया की बजट कैरियर एयरलाइंस कंपनी एअर एशिया भारत में अपना ऑपरेशन बंद कर सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में निवेश की समीक्षा कर रही है। भारत में कंपनी ज्वाइंट वेंचर के तहत अपना कारोबार करती है।
ग्रुप पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है
समूह ने एक बयान में कहा कि औरों की तरह भारत में इसके ऑपरेशन से पैसे की तेज निकासी हो रही है। जैसा कि अब जापान में भी बिजनेस बंद हो गया है। इससे ग्रुप पर अर्थिक दबाव में इजाफा हो रहा है।बयान में कहा गया है कि लागत को नियंत्रण में रखना और कैश को कम करना, इसकी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। इसके साथ साथ एअर एशिया जापान और एअर एशिया भारत में हमारे निवेश की समीक्षा जारी है।