विदेश में पढ़ने वाले छात्रों, कामकाजी लोगों और मरीजों को झेलना पड़ा मानसिक तनाव
पटना। पटना एयरपोर्ट पर सोमवार का दिन यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहा। इंडिगो की एक–दो नहीं, बल्कि कुल 24 उड़ानों को अचानक रद्द कर दिया गया। पिछले कई दिनों से जारी फ्लाइट रद्द होने की समस्या चरम पर पहुंच गई और इसका सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ा। इंडिगो ने फिर वही पुराना कारण ऑपरेशनल इश्यू बताकर कैंसि