‘बिग बॉस’ फेम सारा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस ने 36 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ शादी की है, जो उनसे 4 साल छोटे हैं. इसी के साथ ही रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी के घर की बहू बन गई हैं. सारा की दुल्हन बनी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो लाल जोड़ा, गले में मंगलसूत्र, माथे पर सिंदूर और एकदम पहाड़ी लुक में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने गले में गुलबंद और नाक में पहाड़ी ट्रेडिशनल नथ पहनी हुई है.शादी के बाद दोनों का स्टेज पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस हुआ. कृष की दुल्हन बनकर काफी सुंदर लग रही हैं |
सारा खान को उनके दोस्त और फैन्स लगातार शादी की बधाई दे रहे