Vladimir Putin India’s Tour: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं. पुतिन के इस दौरे पर पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई हैं. पुतिन का भारत दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के साथ भारत के मजबूत रिश्तों से बहुत चिढ़ने लगे हैं और इसी चिढ़ में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया है. इस बीच, भारत दौरे पर आने से पहले पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने कहा है कि पीएम मोदी किसी के दबाव में झुकने वाले नेता नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ भी की. उनका ये बयान अमेरिका की तरफ से भारत पर टैरिफ के रूप में दबाव देने की खबरों के संदर्भ में आया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि दुनिया ने भारत की मजबूत और स्पष्ट स्थिति देखी है और देश अपने नेतृत्व पर गर्व कर सकता है. साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने बताया कि रूस और भारत के बीच 90% से अधिक द्विपक्षीय लेन-देन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.
भारत दौरे को लेकर जताई खुशी
पुतिन ने कहा कि वे अपने मित्र पीएम मोदी से मिलने के लिए भारत दौरे पर रवाना होने को लेकर काफी खुश हैं. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत–रूस सहयोग के व्यापक दायरे को देखते हुए चर्चा करने के लिए बहुत सी बातें हैं. साथ ही