एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने सोमवार सुबह कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में शादी की। कपल की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। सामंथा की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं।
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ईशा फाउंडेशन में सैम और राज का खूबसूरत भूत शुद्धि विवाह। मुझे यह सादा और सुंदर कांची कॉटन हैंडवोवन साड़ी पहनकर बहुत अच्छा लगा, जो हरे रंग की है और लाल बॉर्डर के साथ है। इसे मैंने साउथ इंडियन टेंपल ज्वेलरी के साथ पहना।”
शिल्पा की पोस्ट में एक तस्वीर में सामंथा और राज हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में शिल्पा सामंथा के बगल में बैठी हैं, जबकि सामंथा मुस्कुराते हुए उनका हाथ थामे हुए हैं। राज उनके पास बैठे हैं और कपल ने वरमाला पहनी है।