भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें सोमवार को रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखने भीड़ उमड़ पड़ी।
रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे स्टार खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी दोपहर 1.30 बजे से स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे से भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए उतरेगी।