SVP ग्लोबल टेक्सटाइल्स के शेयर सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को फोकस में रहेंगे क्योंकि इसने इस हफ्ते पांच में से चार सेशन में अपने अपर सर्किट लेवल पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. BSE डेटा से पता चलता है कि SVP ग्लोबल टेक्सटाइल्स के शेयर शुक्रवार के स्टॉक मार्केट सेशन के दौरान 6.86 के अपने अपर सर्किट लेवल पर पहुंचे, जबकि लोअर सर्किट लेवल 5.62 पर रहा. स्टॉक के लिए 10 परसेंट का प्राइस टॉलरेंस बैंड था |
1 महीने में 90 परसेंट का रिटर्न
यह स्टॉक बीते एक महीने से अपने निवेशकों को दमदार मुनाफा भी करा रहा है. SVP ग्लोबल टेक्सटाइल्स के शेयर ने पिछले एक महीने में स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को उनके इन्वेस्टमेंट पर 90 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मा