कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया प्रांत के स्टॉकटन इलाके में ओपन फायरिंग की घटना सामने आई है। मास शूटिंग की इस घटना में बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा लोग इस घटना में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैन जाओक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने ये जानकारी दी जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है कि आखिर इसके पीछे वजह क्या रही। एक चश्मदीद ने बताया कि जब वे स्टॉकटन में गैस भरवाने रुके, तो वहां 11 पुलिस कारें और 5 एम्बुलेंस दिखीं। बताया गया कि 9 साल, 12 साल के बच्चों और कई अन्य लोगों को गोली लगी है। फिलहाल कुल 12 पीड़ित हैं। बता दें कि सिर्फ साल 2025 में ही अमेरिका में 300 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं। लगभग हफ्ते, यहां किसी न किसी राज्य में फायरिंग की घटना सामने आ जाती है।