पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना के चलते दुर्गा पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार प्रत्येक पूजा समितियों को अनुदान के रूप में 50 हजार रुपए देगी। पूजा से पहले 2000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
ममता ने कहा- इस साल पंडाल को चारों ओर से खुला रखने की जरूरत है। पंडाल के गेट पर ही हैंड सैनिटाइजर रखा जाएगा। साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा।