इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में 17 करोड़ 80 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और क्षेत्र में स्थित महाराणा प्रताप अस्पताल को एंबुलेंस भी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बाद अब इंदौर की पहचान सोलर सिटी के रूप में भी बनाई जाएगी।
उन्होंने अपील की कि हर नागरिक अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाकर ऊर्जा संरक्षण में सहभागिता निभाए। सोलर सिस्टम लगाने से बिजली बिल 25 प्रतिशत तक रह जाएगा और सरकार इसके लिए आर्थिक सहायता भी दे रही है। हमें एक साल में 1 लाख घरों में सोलर सिस्टम स्थापित करने हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, अशोक चौहान चां