फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई की वास्तविक कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 बहादुर भारतीय सैनिकों के बलिदान और साहस को दर्शाती है, जिन्होंने चीनी सेना की भारी टुकड़ियों का बहादुरी से सामना किया था। इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले किया है। इस फिल्म में फरहान ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है। हाल ही में फरहान ने इस फिल्म को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पेश है कुछ खास अंश..