एक्ट्रेस सुष्मिता सेन | मिस यूनिवर्स 1994 और फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे प्रेरणादायक हस्तियों में से एक हैं। रेनी और अलीसा सेन की एकल माँ होने के नाते, उनका जीवन और पितृत्व तथा नारीत्व पर उनके विचार हमेशा से ही उनके प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं। हाल ही में सेफएजुकेट की संस्थापक दिव्या जैन के साथ एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में सुष्मिता सेन ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की, जिसमें परवरिष, दिल का दौरा पड़ना और उनकी क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘आर्या’ शामिल है।
जीवन के प्रति सुष्मिता का दृष्टिकोण