रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें रणवीर, संजय और आर माधवन जैसे स्टार्स ज्यादा लाइमलाइट फिल्म की हीरोइन बटोर रही हैं. इनका नाम सारा अर्जुन हैं. जो महज 20 साल की हैं और रणवीर सिंह के साथ फिल्म में इश्क लड़ाती हुई दिखाई दी. आज हम आपको इन्हीं के करियर से रूबरू करवाएंगे. जानिए ये कौन हैं और कैसे फिल्मों में आई |
सारा अर्जुन का जन्म मुंबई में साल 2005 में हुआ था. सारा साउथ इंडियन एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. ऐसे में उन्होंने सिर्फ एक साल की उम्र में ही एक ऐड के लिए कैमरा फेस कर लिया था | फिर साला ने साल 2011 में हिंदी फिल्म ‘404’ और उसी साल तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा |
इसके बाद उन्हें इमराश हाशमी के साथ ‘एक थी डायन’, सलमान खान के साथ ‘जय