Groww IPO के बाद ललित केशरे पर हुई सबकी नजर—जानें कैसे खड़ा किया 1 करोड़ यूज़र्स वाला प्लेटफॉर्म

Groww IPO के बाद ललित केशरे पर हुई सबकी नजर—जानें कैसे खड़ा किया 1 करोड़ यूज़र्स वाला प्लेटफॉर्म

Groww के फाउंडर ललित केशरे की सफलता की कहानी आज हर जगह चर्चा में है. कंपनी के आईपीओ के बाद उन्होंने भारतीय अरबपतियों की सूची में अपनी जगह बना ली है. फ्लिपकार्ट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ललित केशरे वहां प्रोडक्ट मैनेजर थे. लेकिन वर्ष 2016 में उन्होंने फ्लिपकार्ट छोड़कर Groww की नींव रखी और आज वे अरबपतियों की कतार में शामिल हो चुके हैं|

Flipkart छोड़ 2016 में शुरू किया Groww

Groww का आईपीओ इसी महीने 12 नवंबर को लिस्ट हुआ और केवल चार कारोबारी दिनों में इसके शेयर 70 प्रतिशत से अधिक उछल गए. कंपनी का स्टॉक 174 रुपये पर बंद हुआ, जिससे Groww का कुल मूल्यांकन 9,448 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी अब कंपनी की कीमत लगभग 1.13 बिलियन डॉलर हो गई है |

ललित केशरे का सफर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से शुरू हुआ. उनका जन्म लेपा गांव के एक कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *