पति पत्नी और पंगा’ ग्रैंड फिनाले: किस जोड़ी के सिर सजेगा ताज?

पति पत्नी और पंगा’ ग्रैंड फिनाले: किस जोड़ी के सिर सजेगा ताज?

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ चुका है, और दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। 15 और 16 नवंबर को कलर्स टीवी पर इसके अंतिम एपिसोड प्रसारित होंगे, जहां शो का विजेता एक अनोखे अंदाज़ में चुना जाएगा। जोड़ी जितने अधिक शादी के लड्डू इकट्ठा करेगी, वह ट्रॉफी अपने नाम करेगी। ये लड्डू प्रत्येक टास्क में मिली परफॉर्मेंस पर आधारित होते हैं।

शो 2 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था और तीन महीनों में प्यार, तकरार, हंसी-मजाक और रिश्तों की गहराई को बेहद खूबसूरती से पेश किया। फैंस खासकर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह पावर कपल एक बार फिर बाज़ी मार सकता है।

मुन्नवर फारूकी और सोनाली बेंद्रे की होस्टिंग ने शो में जान भर दी। प्रतियोगी जोड़ियों में रुबीना-अभिनव, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना-गुरमीत, सुदेश-ममता लहरी, गीता फो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *