शुभमन गिल का अचानक आउट, टीम और फैंस जानें पीछे की असली वजह

शुभमन गिल का अचानक आउट, टीम और फैंस जानें पीछे की असली वजह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी बीच में ही छोड़नी पड़ी है. उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है. ऐसा हुआ क्योंकि गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए. शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने की घटना उनकी इनिंग की तीसरी गेंद पर घटी. गिल को साउथ अफ्रीकी स्पिनर हार्मर की उस गेंद पर बाउंड्री लगाने में तो सफलता मिली. लेकिन उसके बाद उन्हें गर्दन में समस्या महसूस हुई. वो अपनी गर्दन को पकड़े नजर आए, जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

गर्दन में समस्या को लेकर मैदान से बाहर गिल
शुभमन गिल को गर्दन में आई समस्या के बाद टीम के फीजियो उन्हें देखने मैदान पर गए और उनकी जांच की. गिल की समस्या को परखते हुए फीजियो ने उन्हें मैदान से बाहर लाने का फैसला किया. गिल के मैदान से बाहर आते हुए सामने आए वीडियो में देखा भी जा सकता है कि वो कितनी तकलीफ में थे.

शुभमन गिल की समस्या कितनी गंभीर?
शुभमन गिल जब रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे वो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे थे. गिल की समस्या कितनी गंभीर है अब उसका पता तो उनकी जांच के बाद ही चलेगा. फिलहाल वो BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उम्मीद यही की जानी चाहिए कि समस्या ज्यादा बड़ी ना हो और वो मुकाबले में आगे बल्लेबाजी करते दिखें, जिसकी भारतीय टीम को जरूरत है.

कोलकाता टेस्ट में भारत का स्कोर जब 79 रन था, तभी शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेट दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *