यूएई को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. देश में इस समय जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. यह सभी तैयारियां देश के नेशनल डे के सेलिब्रेशन के लिए चल रही हैं. जिसे Eid Al Etihad भी कहा जाता है. इस मौके पर शारजाह में जश्न मनाया जाएगा.
शारजाह संयुक्त अरब अमीरात की एकता, प्रगति और सांस्कृतिक गौरव की यात्रा को याद करते हुए 54वें ईद अल इत्तिहाद के भव्य उत्सव की तैयारी कर रहा है. 19 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक देश भर में पार्कों, ऐतिहासिक स्थलों में रंगीन परेड, आकर्षक प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक प्रदर्शन और इंटरएक्टिव गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. परिवारों, युवाओं और समुदायों के लिए यह ऐसा मौका होगा जहां वो अपनी परंपराओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र की उपलब्धियों का जश्न मना सकेंगे.
पार्कों में होंगे कार्यक्रम