रायपुर शहर में त्योहारों के माहौल में एक परिवार पर गम के बादल घिर आए। समता कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। सोमवार शाम उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल वह रविवार को अपने पति के साथ स्कूटर पर घूमने निकली थी। सिविल लाइंस स्थित गुरु तेग बहादुर भवन के पास एक तेज रफ्तार कार ने इन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।
हादसे में कार महिला को रौंदते हुए चली गई। महिला के पति को भी गिरने की वजह से सिर पर गंभीर चोटें आईं है। महिला की पहचान रेणु खटवानी के तौर पर की गई। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रेणु के पति सुनिल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार को इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों का कुछ सुराग हाथ लग सके।