RCB बना रही मेगा रणनीति, 3 स्टार प्लेयर्स को रिलीज कर जोड़ सकती है 19.75 करोड़ पर्स में

RCB बना रही मेगा रणनीति, 3 स्टार प्लेयर्स को रिलीज कर जोड़ सकती है 19.75 करोड़ पर्स में

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में इतिहास रचते हुए आखिरकार अपना पहला खिताब जीता था। विराट कोहली की कप्तानी में वर्षों का सपना साकार हुआ और अब टीम आईपीएल 2026 के सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी। हालांकि, इस बार आरसीबी बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर तलवार लटक रही है जिन्हें टीम नवंबर 15 से पहले रिलीज कर सकती है।

लिविंगस्टोन की छुट्टी लगभग तय!
सबसे बड़ा नाम जो रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकता है, वह है इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन। RCB ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में केवल 112 रन बनाए और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आरसीबी के पास पहले से ही टिम डेविड, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल और क्रुणाल पांड्या जैसे मजबूत मिडल ऑर्डर विकल्प हैं। ऐसे में लिविंगस्टोन की भारी कीमत के चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *