भारतीय प्रवासियों की नजर में भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी का नया दौर, तकनीक-पर्यटन पर दिखा फोकस

भारतीय प्रवासियों की नजर में भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी का नया दौर, तकनीक-पर्यटन पर दिखा फोकस

व्यापार: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए पर्यटन, शिक्षा, डिजिटल टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर मौजूद हैं। ऑकलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय का यह कहना है। भारत न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है।

एफटीए के क्रियान्वयन से द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के क्रियान्वयन से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को भारी बढ़ावा मिलेगा। यह वर्तमान में लगभग 1.4 अरब डॉलर है। बता दें कि दोनों देश व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है।

दोनों देशों के बीच मिलकर काम करने के आपार अवसर होंगे पैदा
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की हाल की ऑकलैंड और रोटोरुआ यात्रा से व्यापार वार्ता को काफी प्रोत्साहन मिला है। ऑकलैंड स्थित कंप्यूटर इंजीनियर रानी सिंह ने कहा कि मैं दोनों देशों के बीच मिलकर काम करने के लिए अपार अवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *