इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के जी-11 सेक्टर स्थित न्यायिक परिसर (Judicial Complex) में मंगलवार को एक शक्तिशाली सिलेंडर विस्फोट (Cylinder Explosion) हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद शहर की आपातकालीन सेवाओं को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब अदालत परिसर में भारी यातायात और भारी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कई वकील और नागरिक घायल हुए हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्फोट के तुरंत बाद भड़की आग पर काबू पाने के लिए