मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उन्हें देखने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे सितारे पहुंचे हैं। इसके अलावा पूरा देओल परिवार भी लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहा है। सलमान खान देओल परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और सलमान धर्मेंद्र को अपने पिता के समान मानते हैं। एक बार धर्मेंद्र ने अपनी बायोपिक के लिए भी अपने बेटों सनी और बॉबी की जगह सलमान का ही नाम लिया था।
धर्मेंद्र ने लिया था सलमान का नाम