नई दिल्ली: WBBL यानी महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में अभी भारत की बेटी जेमिमा रोड्रिग्ज का खेल दिखना बाकी है. लेकिन, उससे पहले भारत की होने वाली बहू का असरदार खेल दिखा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भारत की होने वाली ये बहू कौन हैं? तो उनका नाम अमांडा वेलिंगटन है, जो कि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट का एक जाना-माना चेहरा हैं. अमांडा वेलिंगटन ने पंजाब के रहने वाले लड़के से सगाई की है. बड़ी बात ये है कि दोनों की सगाई भी ताजमहल में हुई है.
एडिलेड स्ट्राइकर्स की खिलाड़ी वेलिंगटन
महिला बिग बैश के मौजूदा सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के सामने मेलबर्न स्टार्स की चुनौती थी. मेलबर्न की टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की. अमांडा वेलिंगटन, जो कि भारत की होने वाली बहू हैं, वो एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा थी. मेल