एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में अपने पिता से रिश्ते, संघर्ष के दिनों और डिप्रेशन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब वह डिप्रेशन में चले गए थे, उस समय आमिर खान की बेटी आयरा खान ने उनकी मदद की थी।
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में विजय ने बताया कि जब मैं छोटा था तो मुझे अपने पिता बहुत अच्छे लगते थे। वो बिजनेस ट्रिप से आते थे तो मेरे लिए गिफ्ट लाते थे। उनका नेचर बहुत स्ट्रॉन्ग था। वो गुस्से वाले, अनप्रेडिक्टेबल और थोड़ा दिखावे वाले थे। ये सब देखकर मैं हैरान भी होता था।
विजय ने आगे बताया कि लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उनका पिता के साथ रिश्ता बदल गया। उन्होंने कहा कि टीनेज में पहुंचते ही पापा का प्यार कम हो गया। वो मुझे बहुत कुछ सिखाना चाहते थे, करियर से लेकर दोस्तों तक, हर चीज में दखल देते थे। उन्हें मेरे हर काम से दिक्कत होती थी।
धीरे-धीरे विजय अपनी मां के करीब हो गए। उन्होंने कहा कि मां ही उनकी सबसे बड़ी इमोशनल सपोर्ट बनीं।