काठमांडू एयरपोर्ट पर भी दिल्ली की तरह आई तकनीकी खराबी, सभी उड़ानें प्रभावित

काठमांडू एयरपोर्ट पर भी दिल्ली की तरह आई तकनीकी खराबी, सभी उड़ानें प्रभावित

काठमांडू। दिल्ली हवाई अड्डे की ही तरह अब नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट में तकनीकी खराबी आने और सभी उड़ानें प्रभावित होने की खबर है। तकनीकी गड़बड़ी के चलते नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।
काठमांडू एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है, कि एयरपोर्ट रनवे की लाइट्स में तकनीकी खराबी आने के चलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इस संबंध में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेरपा ने मीडिया को बताया कि रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में खराबी आ गई है। इस कारण फिलहाल कम से कम पांच फ्लाइट्स को होल्ड पर रखा गया है। यही नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी विलंबित हैं। तकनीकी खराबी आने संबंधी समस्या का स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे के आसपास पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *