Katrina Kaif-Vicky Kaushal Welcome Baby Boy: बॉलीवुड से इस वक्त सबसे बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सुपरस्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं। दोनों के घर नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजी हैं। कैटरीना कैफ ने एक बेबी बॉय (बेटे) को जन्म दिया है, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
इस खुशखबरी की पुष्टि खुद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “हमारी खुशियों का खिलौना आ चुका है, हम बेहद खुश हैं। भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने हमें बेटा दिया।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद बॉलीवुड से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है।
गौरतलब है कि कैटरीना और विक्की ने 23 सितंबर 2025 को अपने पहले बच्चे के आ