नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के अपने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को 17 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी टीम ने 6 ओवर में 112 रन बनाए और जवाब में नेपाल की टीम 95 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की टीम की जीत के हीरो फमानुल्लाह सफी रहे जिन्होंने 9 ओवर में 30 रन बनाने के अलावा 2 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट भी चटकाया. वैसे इस टीम की जीत में अहम योगदान उस खिलाड़ी का भी रहा जिसने हाल ही में अपनी बहन को खो दिया.
करीम जनत की तूफानी बैटिंग
बात हो रही है करीम जनत की जो अफगानिस्तान के ऑलराउंडर हैं और साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. करीम जनत मैच में ओपनिंग के लिए उतरे और इस खिलाड़ी ने 10 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को कमाल शुरुआत दिलाई. जनत ने 6 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान गुलबदीन नईब ने 10 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. बता दें पिछले महीने ही करीम जनत की बहन का इंतकाल हो गया था. लेकिन ये खिलाड़ी अब फिर मैदान पर उतरा है और उन्होंने टीम को जीत दिलाई है.
नेपाल के राशिद खान ने झटकी हैट्रिक