व्यापार: टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क के लिए एक विशाल वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी, जिसकी कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 83 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। कंपनी की वार्षिक बैठक में यह प्रस्ताव 75% से अधिक मतों के साथ पारित हुआ।
लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया यह फैसला
यह पैकेज मस्क को टेस्ला से लंबे समय तक जुड़े रहने और कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स में अग्रणी बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस फैसले के आने के बाद मस्क ने कहा कि मैं सभी शेयरधारकों का दिल से धन्यवाद करता हूं, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसके साथ ही मस्क रोबोट के साथ खुशी से डांस करते हुए नजर आए।
मस्क का नाम राजनीतिक विवादों में रहा
कारोबारा के अलावा मस्क का नाम कई बार राजनीतिक विवादों में रहा है, खा