व्यापार: एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसके जरिये 6 फीसदी व अमुंडी इंडिया 3.7 फीसदी हिस्सा बेचेगी। एसबीआई म्यूचुअल फंड की प्रायोजक एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट समूह की सूचीबद्ध होने वाली चौथी कंपनी होगी। एसबीआई कार्ड्स, एसबीआई लाइफ और एसबीआई पहले ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं।
एसबीआई ने बताया, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट की अन्य प्रवर्तक अमुंडी इंडिया होल्डिंग 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों का विनिवेश करेगी। म्यूचुअल फंड में एसबीआई का हिस्सा 61.91 फीसदी और अमुंडी का 36.36 फीसदी है। आईपीओ 2026 में पूरा होने की संभावना है। यह देश का सबसे बड़ा फंड हाउस है जिसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 11.99 लाख करोड़ रुपये है।